एसटीएफः 40 लाख की तस्करी की देशी शराब बरामद 


अमित वर्मा
लखनऊ 05 नवम्बर। दिनांकः 04/05-11-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर हरियाणा राज्य से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तस्करी कर लाई गई 750 पेटी (36,000 क्वार्टर बोतल) अवैध हीट ब्रांड प्रीमियर विस्की शराब (मूल्य लगभग 40 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- प्रवीन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सहरवा थाना हिसार जनपद हिसार हरियाण प्रदेश।
बरामदगी का विवरण-
1- बरामद अवैध देशी शराब 750 पेटी (36,000 क्वाटर बोतल)
2- 5500/-रु0 नगद
3- 01 अदद मोबाइल फोन।
4- 01 अदद टाटा 1109 बन्द बाडी डीसीएम नम्बर के0ए0-01 एए-9108
5- 01 अदद एटीएम कार्ड
6- 01 अदद साइकिल के पुर्जो की कूटरचित बिल्टी।
गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थान-
दिनाँक-05.11.2019 समय-04ः45 बजे नहर पुलिया रिंग रोड़ थाना क्षेत्र पारा जनपद लखनऊ।
अवैध शराब एवम उसकी तस्करी करने वाले शराब माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की इकाईयों व मुख्यालय में अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इस गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ, उ0प्र0 श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, द्वारा निरीक्षक पंकज मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही हेतु निर्देशित गिया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि आज दिनांक 05-11-2019 को हरियाणा राज्य से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य अवैध देशी शराब की खेप लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद कुषीनगर जा रहे हंै तथा आगरा एक्सप्रेसवे पर स्थित लखनऊ टोल प्लाजा को क्रास कर शहर की ‘नो-इन्ट्री’ खुलने तक आस-पास कहीं रूकेंगे। इस सूचना पर तत्काल एस0टी0एफ0 की एक टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅची। रिंग रोड नहर पुलिया के पास उक्त गाडी खड़ी दिखायी दी, जिसपर बैठे चालक उपरोक्त को अभिरक्षा में ले कर वाहन की तलाशी पर तस्करी कर लाई गई अवैध देशी शराब की 750 पेटी बरामद हुई।
पकड़े गए अभियुक्त ने पूंछतांछ पर बताया कि इस गाडी में हीट ब्राण्ड की अबैध देशी शराब लदी है जिसका परिवहन करने के लिए बच्चों की साइकिल की फर्जी बिल्टी तैयार की गयी है। इन्ही कागजातों को दिखा कर पुलिस वालों को धोखे मे डालते है। बिल्टी लुधियाना से पटना तक बच्चों की साइकिल पहुॅचाने के लिए तैयार की गयी है। गाडी में लदी शराब कुशीनगर के सूरज नाम के व्यक्ति को पुहॅचाना था। जिसके एवज में मेरे गाॅव का ही संदीप पुत्र सत्यवान प्रत्येक चक्कर का रूपया 25000/- देता है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना पारा जनपद लखनऊ में गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Translate »