
कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आकण्ठ भ्रष्टचार का विरोध करते हुए धरना दिया गया।
लखनऊ 04 नवम्बर। बिजली विभाग के लगभग 45 हजार कर्मचारियों के जीवन भर की गाढ़ी कमाई, भविष्य निधि में घोटाला करके उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा डुबो दिये जाने के विरोध में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार बिजली कर्मचारियों के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता के तहत आज राजधानी के जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने उ0प्र0 कांगे्रस कमेटी के सचिव एवं लखनऊ प्रभारी रमेश शुक्ला की अगुवाई में कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आकण्ठ भ्रष्टचार का विरोध करते हुए धरना दिया गया।
इस मौके पर एकत्रित सैंकड़ों कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए रमेश शुक्ला ने कहा कि 2600 करोड़ रूपये का घोटाला बगैर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा की मिलीभगत के संभव नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी सरकार के ऊर्जा मंत्री को बचाने के लिए पहले तो इस घोटाले को महीनों दबाने का भरसक प्रयास किया किन्तु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा इस महालूट के चलते प्रदेश के लाखों परिवारों के साथ जघन्य आपराधिक कृत्य को प्रमुखता से उठाये जाने एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा कर्मचारियेां के हितों के संघर्ष के दृढ़ संकल्प और आम जनता के हितों की रक्षा की प्रतिबद्धता के चलते प्रदेश सरकार ने एक बार फिर लीपापोती करने का प्रयास किया। श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन लाखों कर्मचारी परिवारों के हितों को लेकर इस महाघोटाले में संलिप्त ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा की बर्खास्तगी एवं आपराधिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने की मांग करती है अन्यथा पूरे प्रदेश के कांग्रेसजन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होंगे।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि हजारों बिजली कर्मचारियों के भविष्य निधि को हड़पने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार ने डिफाल्टर कंपनी में पैसे का निवेश किया, जिससे साबित होता है कि कंपनी तो डिफाल्टर है ही यह सरकार भी डिफाल्टर हो चुकी है।
धरने को पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, डा0 अनूप पटेल, के0के0 आनन्द, शैलेन्द्र तिवारी बबलू पूर्व पार्षद ने भी सम्बोधित किया। धरने का संचालन मुकेश सिंह चैहान पूर्व पार्षद ने किया।
धरने में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सतीश अजमानी, वीरेन्द्र मदान, ओंकारनाथ सिंह, अमरनाथ अग्रवाल, रमेश मिश्रा, गंगा सिंह एड., डा0 जियाराम वर्मा, श्रीमती सुनीता रावत,शाहिद अली, मो0 शोएब, सुश्री दीपिका अरोड़ा, डी0आर0 सिंह, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, साबरा खातून, श्रीमती सीमा चैधरी, परवीन खान सहित सैंकड़ों की संख्या में कंाग्रेसजन मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal