होम बायर्स के अंदर विश्वास भरने के लिए जो काम हुआ है उसके लिए विभिन्न रेरा के चेयरमैन को आभार व्यक्त करता हूं-सीएम

लखनऊ।

सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

कई राज्यों के रेरा अध्यक्ष कार्यक्रम में आए हैं

देश का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन हैं,

केंद्रीय मंत्री जी का धन्यवाद हरदीप पुरी जी ने पहले रेरा कॉन्क्लेव के लिए उत्तर प्रदेश को चुना

इस राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में उपस्थित सभी लोगों का ह्रदय से

अभिनन्दन एवं स्वागत करता हूं रेरा के गठन के पीछे बहुत सी बाते वक्ताओं ने रखी है

रेरा गठन के पहले और उसके बाद की बहुत सी बाते सबके सामने

इस पूरे कॉन्क्लेव के दौरान सामने आयेगी इस सेक्टर को रोजगार के रूप में आगे बढ़ा सकते है

होम बायर्स के अंदर विश्वास भरने के लिए जो काम हुआ है

उसके लिए विभिन्न रेरा के चेयरमैन को आभार व्यक्त करता हूं

जब मेरी सरकार बनी थी उस समय एक मिथक था कि

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरफ नहीं जाना चाहिए

मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों

अगर मुख्यमंत्री वहां जाते तो तमाम लोगों के राज खुल जाएंगे

हमें होम्स बायर्स के अधिकारों की रक्षा करनी है

हम इस मामले में तमाशबीन नहीं बैठे रह सकते

हर स्तर पर ठोस पहल होनी चाहिए

हर स्तर पर निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए और उस निर्णय का शिकार भी कोई न हो

घर खरीदार से पैसा तो लिया जाता था पर वो पैसा सही जगह नहीं लगता था

रेरा की शुरुआत तो लखनऊ में हुई पर इससे जुड़े 80 प्रतिशत मामले एनसीआर से जुड़े थे

पहले उत्तर प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था पर

आज हमारी सरकार अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है

तो हमारी सरकार प्रदेश में दो लाख करोड़ का निवेश कराने में सफल रही

उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम है बचे हुए

7 नगर निगमों को भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है

1 करोड़ 10 लाख लोगों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए गए

देश 1947 में आजाद हुआ था

तब से लेकर 2014 तक जितने लोगों के पास अपने शौचालय नहीं थे

उससे ज्यादा इन पांच वर्षों में शौचालय उपलब्ध कराए

Translate »