
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
कहीं बाहर से आए कलाकारों के द्वारा किए गए देवी जागरण कहीं प्रोजेक्टर पर चले कार्यक्रम तो कहीं चला भजन कीर्तन।
बभनी। क्षेत्र के समस्त छठ घाटों पर छठव्रती महिलाओं ने पूजा-अर्चना करते हुए समाजसेवियों के द्वारा रात भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे पूरी रात कार्यक्रम चलता रहा बभनी छठघाट पर बनारस से आए कलाकारों के द्वारा नें देवी गीतों के साथ जमकर जलवा बिखेरा तो वहीं

पिपराधाम नई मंदिर पोखरा पर भी भजन-कीर्तन चलता रहा वहीं आश्रम बांध असनहर में पूरी रात प्रोजेक्टर पर कार्यक्रम चलाया गया वहीं क्षेत्र के हर घाट चैनपुर पोखरा आसनडीह खोतोमहुआ बैना चौना कोंगा सागोबांध चपकी महुअरिया बचरा भवंर सवंरा नधीरा समेत अन्य घाटों पर कार्यक्रम चलता रहा। वहीं बनारस से आए कलाकारों के देवी जागरण कार्यक्रम की शुरुआत सेवाकुंज आश्रम से आए गोपालजी हीरालाल संजय गुप्ता ने किया मौके पर रविशंकर गुप्ता सुनील गुप्ता दीपक केशरी दीपक

रवानी आशीष कुमार प्रदीप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal