लखनऊः 02.11.2019
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि पूरा विश्व हमेशा यह कहता है कि पूरी विश्व मानवता की संरचना अगर कही पर खडी होती हैं पूरा विश्व किस तरह आगे बढ़ेगा इस दिशा में जायेगा और मानव कल्याण का भविष्य कैसा होगा? ये इस बात पर निर्भर करता है कि विश्व की शिक्षण संस्थाये कैसी है? यह बात हम भारत के संदर्भ में कहें या अमरीका के सन्दर्भ में कहे या गाॅव या शहर या उत्तर प्रदेश या किसी भी प्रदेश के सन्दर्भ में कहे। मुझे बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है तब से नहीं हमेशा से आशावादी रहा हूॅ। किसी को निराश होने की जरूरत नहीं हैं, वर्तमान पीढ़ी, हमारी आने वाली पीढ़िया और हमारे बच्चें जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं। जिस तरह से शिक्षा प्राप्त कर रहे है और जिस तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रह है हम बड़े विश्वास के साथ यह कहते है कि वह दिन बहुत नजदीक है और जल्द ही आयेगा जब एक बार फिर भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा और जिस विश्व गुरू भारत की बात को हम किताबों में पढ़ते आये है और सुनते आये है हमे अपने सामने ही एक बार फिर से भारत को विश्व गुरू के रूप में देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
यह विचार बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आज यहाॅ सिटी मान्टेसरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी चरित्र निर्माण प्रभात फेरी को मकदूमपुर पुलिस चैकी के सामने से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरान्त सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमतीनगर विस्तार में व्यक्त किये। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ती पत्र प्रदान करने के उपरान्त सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता व शिक्षकों को बधाई दी। और छात्र-छात्राओं से कहा कि उनके विषय में इतिहास हो या न हो, पूरी दुनिया का इतिहास सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ना चाहिए और विशेष रूप से अपने भारत का इतिहास तो अवश्य ही पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि शान्ति का सन्देश हमेशा भारत देता रहा है और भारत ही देगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में जहाॅ कही अच्छा हो रहा है और उसकों मैं जानने की कोशिश करता हूॅ और उन चीजों को सरकारी स्कूलों में लागू करने की कोशिश करता हूॅ बहुत सारे नये प्रयास शुरू किये हैं हमने पैरेन्ट टीचर्स मीटिंग, 15 मिनट का होगा, खेलकूद शुरू कराया है।
डा0 द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ में एक मेगा इवेन्ट 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर कराये जाने की तैयारी की जा रही है। शिक्षक/शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका सहित अन्य सभी आवश्यक अभिलेखों को आनलाईन किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे किसी भी शिक्षक/शिक्षिका को कोई समस्या नहीं होने पाये।
इस अवसर पर आई0सी0एस0ई0 (कक्षा-10) की तुलनात्मक परीक्षा में टाॅपर छात्रों को सम्मानित किया गया। आई0सी0एस0ई0 (कक्षा-10) की तुलनात्मक परीक्षा में 96.71 प्रतिशत अंक अर्जित कर टाॅपर रही सी0एम0एस0 अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की छात्रा सिमरन सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, साथ ही इनके माता-पिता जी को शाॅल देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा इण्टर कैम्पस तुलनात्मक परीक्षा की मेरिट सूची में प्रथम 10 स्थानों पर कब्जा जमाने वाले मेधावी छात्रों एवं कैम्पस स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिटी मान्टरेसरी स्कूल के संस्थापक डा0 जगदीश गांधी, डायरेक्टर श्रीमती भारती गांधी तथा सुश्री गीता गांधी सहित शिक्षक एवं शिक्षकाओं, छात्र-छात्राएं तथा अन्य संबधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।