हत्या सम्बंधी मामलों की जांच हेतु समाजवादी पार्टी की तीन जांच कमेटियां गठित की गई

लखनऊ 2 नवंबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद सुल्तानपुर के विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के ग्राम कटघरा पट्टी में पुराने सीवर टैंक में जहरीली गैस से पांच युवकों की मौत, जनपद बांदा के ग्राम छावनी डेरा मजरा कनवारा में राकेश निषाद उर्फ खिलाड़ी की प्रधान ढ़ाबा के पास निर्मम हत्या तथा जनपद कानपुर देहात में 3 बालिकाओं की हत्या सम्बंधी मामलों की जांच हेतु समाजवादी पार्टी की तीन जांच कमेटियां गठित की गई हैं जो घटना स्थल पर जाकर जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।
जनपद सुल्तानपुर के विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के ग्राम कटघरा पट्टी में पुराने सीवर टैंक में सफाई के लिए उतरे पांच युवकों राकेश निषाद, शशांक निषाद, रवीन्द्र निषाद, मो0 शरीफ, रामकिशन निषाद की मृत्यु 01 नवम्बर 2019 को जहरीली गैस से हुई जिसकी जांच हेतु 8 सदस्यों की कमेटी गठित की गई हैं जिसमें सर्वश्री अबरार अहमद विधायक, डाॅ0 राजपाल कश्यप सदस्य विधान परिषद, अरूण वर्मा पूर्व विधायक, रामचन्द्र चौधरी पूर्व विधायक, रघुवीर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर, ताहिर खां पूर्व सांसद, राममूर्ति निषाद पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनूप सांडा पूर्व विधायक सदस्य हैं।
जनपद बांदा के ग्राम छावनी डेरा मजरा कनवारा में श्री राकेश निषाद उर्फ खिलाड़ी की प्रधान ढ़ाबा के पास 25 अक्टूबर 2019 को निर्मम हत्या की जांच हेतु 7 सदस्यीय कमेटी गठित की गई हैं जिसमें सर्वश्री विशम्भर प्रसाद निषाद सांसद राज्यसभा/राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी, शिवचरण प्रजापति पूर्व मंत्री हमीरपुर, विशम्भर सिंह यादव पूर्व विधायक, अच्छे लाल निषाद पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, शमीम बांदवी पूर्व जिलाध्यक्ष, देवराज गुप्ता पूर्व सदस्य राज्य कार्यकारिणी, निर्भय सिंह पटेल पूर्व प्रत्याशी मानिकपुर चित्रकूट सदस्य हैं।
जनपद कानपुर देहात में 24 अक्टूबर 2019 को कु0 अनामिका यादव ग्राम बहवलपुर, थाना मंगलपुर, 28 अक्टूबर 2019 को कु0 रोशनी पुत्री मूलचन्द्र पासी ग्राम बारा थाना अकबरपुर एवं 29 अक्टूबर 2019 को कु0 सपना पुत्री श्री बलवान यादव ग्राम ताजपुर थाना रसूलाबाद क्षेत्र में इन तीनों बालिकाओं की हत्या की जांच हेतु 6 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जिसमें डाॅ0 मधु गुप्ता पूर्व एम.एल.सी. जूही सिंह पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग उ0प्र0, रमा निरंजन एम.एल.सी., लीलावती कुशवाहा एम.एल.सी., गीता सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा तथा सीमा यादव पूर्व जिलाध्यक्ष महिला सभा कानपुर देहात जांच कमेटी की सदस्य बनाई गई हैं।

Translate »