
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
नधिरा मोड़ से बभनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बभनी। थाना क्षेत्र के डूबा बाजार में दो फेरी वाले अपनी सायकिल खड़ा कर किसी काम से दुकान पर गए थे तभी चोरों ने उनके कपड़ों पर हांथ साफ कर लिया वहीं मुखबिरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया मुखबिरों की सूचना पाते ही उपनिरीक्षक संजय पाल अपने मय हमराही हवलदार यादव के साथ पहुंचे दो अभियुक्तों को मौके पर ही पकड़ लिया और एक फरार चल रहा है। पुलिस के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दो अभियुक्त शिव संपत पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी नधीरा सोनू गुप्ता उर्फ अशोक कुमार गुप्ता पुत्र विशेश्वर गुप्ता निवासी डूभा को 140/19 धारा 392- 411 आईपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया वहीं शिवराज गोंड़ पुत्र शिव प्रसाद फरार चल रहा है। दोनों अभियुक्तों से पुलिस ने दो कंबल व 2200/- भी रुपए बरामद किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal