
छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का सन् क्लब द्वारा रखा जा रहा है विशेष ध्यान
‘ओम प्रकाशरावत विण्ढमगंज (सोनभद्र)
लोक आस्था व सूर्योपासना_ का चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत जहां गुरुवार को नहाय-खाय से प्रारम्भ हुई वहीं शुक्रवार को खरना मनाया गया। जहां लोगों ने छठवर्तियाँ के यहां जाकर खीर का प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं व्रती महिलाएं के खीर ग्रहण करने के बाद दो दिनी निर्जला व्रत की शुरुआत हो गयी। बता दे कि 24 घंटे के उपवास के बाद शनिवार की शाम को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी। इसके बाद रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद छठ महापर्व का समापन होगा। इधर छठ को लेकर शुक्रवार को बाजारों में काफी रौनक देखी गयी। पूजा में उपयोग होने वाले बांस व सींक से बने सूप, डाला, इंख, फलों समेत अन्य पूजन सामग्री की बाजारों में दिनभर खरीदारी चली। उधर विण्ढमगंज स्थित सतवाहनी नदी प्रमुख छठ घाट को लाइटों से सजाया गया है। व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इस पर संन क्लब द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal