प्रयागराज: नवाबगंज थाना से महज 2 किलोमीटर दूर ग्राम लेदहा बरा में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में आनंद कुमार पुत्र स्वर्गीय भरत लाल निवासी नयागांव तेलियरगंज थाना शिवकुटी व जुनैद की हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। आनंद की माँ सुषमा देवी अस्पताल में है। जुनैद व आनंद मित्र थे।
गौरतलब है कि कल रात आनंद व जुनैद नया गांव स्थित अपने घर में साथ में थे| आनंद का इनके मामा के लड़कों से पूर्व से जमीन को लेकर विवाद था। कल इन लोगो में और विवाद हुआ और मारपीट भी हुई, जिसमें यह तीनों गंभीर रूप से घायल हुआ। इलाज के दौरान जुनैद व आनंद की मृत्यु हो गई। आनंद नया गांव का है और जुनैद शिलखाना से। वहीं, इस मामले में नन्हे , दीपचंद्र, संतोष व दीपू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal