
अनपरा सोनभद्र।कोतवाली अनपरा से महज 100 मीटर दूर राइको बैटरी की गली औड़ी में बीती 25 अक्टूबर की रात्रि चोरो ने साइकिल की चोरी की वही एक अन्य घर के ताले भी चटका कर पुलिस को दीपावली की सलामी दी।जबकि यह पूरा मामला सीसी कैमरे कैद नज़र आ रहा है।बताते चले कि नशे की लत को पूरा करने वाले हीरोइन ,एवं गाजा की पूर्ति को लेकर यह चोर किसी भी हद तक जा सकते है।बीती रात 25 अक्टूबर को ८बज कर ५० मिनट पर राईको बैटरी वाली गली में अतुल शाह के मकान के सामने से सायकिल चुराते २चोरो को सीसी कमरे में साफ दिखयी दे रही है।देखना है इस वावत पुलिस क्या कार्यवाही कर रहीहै।वही एक मामले में अन्य नीना सूद के मकान का आज सुबह ४बजकर ५० मिनट पर ताला तोड़ा।पड़ोसी के जागने से भागे चोर नही बड़ी चोरी हो सकती थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal