समर जायसवाल दुद्धी
दुद्धी कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने सभी दुद्धी वासियों को दी दीपावली की बधाई

(दुद्धी /सोनभद्र )आज दिपावली के शुभ अवसर के दिन कस्बे में पूरे दिन भीड़-भाड़ खरीदारी को लेकर लगा रहा और इसके दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पैनी नजर बनाए हुए कोतवाली दुद्धी के कोतवाल अशोक कुमार सिंह मयफोर्स के साथ त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए पैदल मार्च कर निगाह बनाए रखी, शाम होते ही दीपावली को जगमग करने वाले दीपों के जलने के समय आज दूसरों की सुरक्षा कर रहे

प्रशासन के लोगों ने एक दूसरे के साथ दिपावली की बधाई देते हुए मिठाइयां व खुशियां बांटी । इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा 1001 मिट्टी के दीये कोतवाली परिसर में जलाये गए और कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबलो के द्वारा मनमोहक रंगोली भी बनाई गई

जो आकर्षक का केंद्र बना रहा इस मौके पर उपस्थित सभी कोतवाली परिसर के कर्मचारीयो ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाया और दिवाली की बधाइयां देते हुए सुख समृद्धि यस व धनप्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी भगवान गणेश से कामना किया। इस मौके पर एसआई शमशाद खान एस आई ओ पी पांडे एसआई पवन सिंह कांस्टेबल राजीव ,मुकेश, रवि ,तनवीर खान, उमेश तिवारी , शिवनाथ,शनि, पूनम ,अनीता ,श्रवण, सहित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal