पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर बिड़ला विद्या मन्दिर इंटरमीडियट कालेज परिसर में शनिवार को साय 7 बजे असंग देव महाराज जी आगमन हो रहा है इसकी जानकारी देते हुए लालबाबू केशरी ने बताया असंग देव महाराज जी राबट्सगंज मे प्रबचन करने आये थे म्योरपुर ग्राम वाशियो के आग्रह पर श्री महाराज जी ने प्रबचन करने बात कही अतः समस्त ग्राम वासियो से निवेदन है भारी संख्या में उपस्थित होकर साय 7 बजे से बिड़ला स्कूल में आकर स्वामी असंग देव जी के मुखार बिन्दु से प्रबंचन अवश्य सुने।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal