
सड़क दुर्घटनाओं को मद्दे नजर रखते हुये जिला प्रशासन कराये जल्द सड़क निर्माण
ओबरा। महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने तमाम गड्ढे युक्त सड़कों के निर्माण कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी को शौपा ज्ञापन।सड़के मुख्य रूप से-
1-ओबरा शारदा मंदिर से ओबरा पीजी काॅलेज तक की सड़क तत्काल बनवाया जायें जिससे आने जाने वाले बच्चों काफी समस्या का सामना करना पड़ता है कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना –
2-ओबरा तापीय परियोजना क्षेत्र की सभी सड़क भारी वाहनों के आवागमन की वजह से पूर्ण रुप से ध्वस्त हो चुकी है जिसकी वजह से आने जाने वाले को काफी समस्या हो रही है साथ ही वायु प्रदुषण भी बढ़ रहा है-
3- अमिला मोड़ से गाॅव मे जाने वाला संम्पर्क निर्माण कराया जायें-
4-चोपन से मीतापुर जाने वाला संम्पर्क मार्ग निर्माण कराया जायें-
5-ओबरा खैरटिया से नदी तक जाने वाला व ओम चैराहा से से02 जाने वाला संम्पर्क मार्ग निर्माण कराया जायें पूर्व में जिलापंचायत व्दारा बनवाया गया था
6-बिल्ली मोड़ से पंचायत भवन होते हुए मार्डन कान्वेन्ट तक संम्पर्क मार्ग निर्माण कराया जायें पूर्व में जिलापंचायत व्दारा बनवाया गया था-
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal