समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – आज दुद्धी बाजार में धनतेरस के शुभ अवसर पर बर्तन ,ज्वेलरी , झाड़ू , के दुकानों व बाइक , ऑटो , ट्रैक्टर , सहित अन्य चारपहिया वाहनों के शो रम पर भारी संख्या में लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही ।बता दे कि समूचे दुद्धी नगर में धनतेरस के मेले में खरीदारी करने हेतु दुद्धी कस्बा सहित ब्लॉक क्षेत्र के आस पास के लोगो की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही । सभी लोगो मेले से एक से एक आकर्षक सामग्रियों को खरीद अपने गंतव्य को वापस हुए । मान्यता है कि धनतेरस के दिन उक्त सामानों के खरीदने से घर में गणेश व लक्ष्मी जी का वास होता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal