समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी-दुद्धी से उपकोषागार हटने के मामले में दुद्धी बार सभागार में दुद्धी व सिविल बार के अधिवक्ताओ ने एक बैठक आहूत की।बैठक में विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि उपकोषागार अधिकारी की लापरवाही से उपकोषागार यहाँ से जा रहा था जिसके विरुद्ध कार्यवाही करायी जायगी।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से चार सदस्यीय अधिवक्ताओ की मुलाकात कराकर इस मामले को गम्भीरता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा दुद्धी से किसी भी कीमत पर उपकोषागार नही जायगी।बतादे कि दुद्धी उपकोषागार में ताला बन्द होने से कई तरह के कार्य बन्द है ना ही कोर्ट चालान जमा हो पा रहा है और ना ही जुर्माने की धनराशि भरी जा रही है जिससे अधिवक्तताओ में आक्रोश है।बैठक के दौरान
विधायक ने अधिवक्तता वेल फेयर सोसायटी की ओर से 21 अधिवक्ताओ को 11oo रुपये की धनराशि दिया।सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी दुद्धी बार अध्यक्ष कुलभूषण पांडये व वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि ने बन्द उपकोषागार ,दुद्धी को जिला बनाओ सहित विभिन समस्याओ से सम्बंधित पत्रक विधायक हरिराम चेरो को सौंपा विधायक आश्वत किया कि सभी मामलों का निस्तारण होगा।इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय , पूर्व बार संघ अध्यक्ष दिनेश अग्रहरी , पूर्व बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी , वरूणोदय जौहरी , राजेन्द्र श्रीवास्तव ,जितेन्द्र श्रीवास्तव ,सत्यनरायन यादव ,आनन्द कुमार ,दिलीप पांडेय, प्रभुसिंह सहित काफी संख्या में संख्या अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।