ग्राम अतर्रा बुुजुर्ग (जनपद बांदा) में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु भूमि क्रय के लिए 2.69 करोड़ रू0 स्वीकृत

अजय कुमार वर्मा
अयोध्या 25 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद बांदा के वाह्य न्यायालय अतर्रा में आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु ग्राम अतर्रा बुजुर्ग में पांच एकड़ भूमि के क्रय के लिए 269.68 लाख रू0 की स्वीकृत प्रदान कर दी है।
प्रमुख सचिव न्याय दिनेश कुमार सिंह (द्वितीय) द्वारा इस सम्बंध में आवश्यक आदेश जारी किये गये है। जारी आदेश के अनुसार तहसील अतर्रा के अंतर्गत ग्राम अतर्रा बुजुर्ग में आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण किया जाना है।
स्वीकृत धनराशि जिलाधिकारी के डिपाजिट खाते में रखी जायेगी और नियमानुसार केवल वास्तविक आवश्यकता होने पर ही आहरित की जायेगी। आदेश में कहा गया है कि धनराशि आहरित करने के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक हैं कि वांछित क्रय भूमि निर्विवाद है तथा भूमि क्रय के पश्चात् कोई वैधानिक प्रश्न उत्पन्न नहीं होगी। स्वीकृत धनराशि का उपयोग 31 मार्च, 2020 तक करना आवश्यक होगा।

Translate »