अयोध्या 25 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भेंटकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं और विधानसभा उपचुनावों में जीत पर बधाई दी। कल के चुनाव परिणामों से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जिंदाबाद के नारे लगाए। अखिलेश यादव ने सभी को धनतेरस, दीप पर्व, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की बधाई दी।
आज वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर का प्रसाद एवं रामनामा अखिलेश यादव को पूर्व राज्यमंत्री पवन पाण्डेय ने अर्पित करते हुए उक्त मंदिर के पुजारियों का आशीर्वाद भी सम्प्रेषित किया। उन्होंने श्री यादव को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
अखिलेश यादव से आज जनपद बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक गौरव रावत तथा जलालपुर (अम्बेडकरनगर) से विजयी सुभाष राय ने भेंट की। अखिलेश यादव ने उन्हें जीत पर बधाई दी।
अखिलेश यादव से आज समाजवादी नेता डाॅ0 राममनोहर लोहिया के सहयोगी रहे लज्जाराम शर्मा (86वर्ष) और लायक सिंह सेंगर (87वर्ष) निवासी विधूना जनपद औरैया ने भी मुलाकात की और श्री यादव को सफलता का आशीर्वाद दिया। इन वयोवृद्धों का जज्बा आज भी कायम है कि वे गांधी जी, डाॅ0 लोहिया और डाॅ0 अम्बेडकर के रास्ते पर चलते हुए श्री अखिलेश यादव को इस उम्र में भी ताकत देने को तत्पर हैं।
लज्जाराम शर्मा कन्नौज से वर्ष 1967 में डाॅ0 लोहिया के विधूना विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संचालक थे जबकि श्री सेंगर सहयोगी थे। श्री सेंगर ने सोशलिस्ट पार्टी का प्रमाणपत्र भी अखिलेश यादव को दिखाया, जिस पर राजनारायण एवं वासुदेव सिंह ने सन् 1958 में हस्ताक्षर किये थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal