समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – तहसील क्षेत्र के खजुरी गांव में ठेमा नदी के तट पर बौद्ध विहार मंदिर समिति खजुरी के द्वारा श्रीमती पदमिनी भारती पत्नी श्री रामअजोर भारती के द्वारा दान में प्रदत्त भूमि पर खजुरी गांव में ठेमा नदी के तट पर बुद्ध मन्दिर का निर्माण होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके मुख्य अतिथि दुद्धी के लोकप्रिय विधायक हरिरामचेरो व शिलान्यास मिर्जापुर जोन मंडल इंचार्ज बी एस पी रामविचार गौतम की अध्यक्षता में आज 25 को किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal