सामूहिक विवाह के वर-वधू को वर्तिका महिला मंडल ने दिया विभिन्न प्रकार के उपहार

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)। जनपद सोनभद्र के शक्तिनगर थाना परिक्षेत्र स्थित मां ज्वालामुखी देवी मंदिर के परिसर में मंदिर के पुजारी श्लोकी मिश्रा एवं मंदिर समिति के तत्वावधान में बुधवार को सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन किया गया । आयोजन में रिहंद परियोजना के महिलाओं की स्वयं सेवी संस्था वर्तिका महिला मंडल ने अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत वर-वधू को विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद दिए । वर-वधू को प्रदान किए गए उपहारों में कंबल, मच्छरदानी, साड़ीसेट व बर्तन आदि समग्रियाँ शामिल थी ।

उक्त अवसर पर वर्तिका महिला मंडल की उपाध्यक्षा रश्मि चौकसे के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी महिलाओं में माधवी रमेश, देबामित्रा सिंघाराय, सरिता राय, गीता सिंह, श्वेता अग्निहोत्री, आशा झरबड़े, संजू रानी, नीलू, सीमा श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, अनीता भोई आदि के अलावा वर्तिका की अन्य पदाधिकारी महिलाएँ उपस्थित थी । पदाधिकारियों ने अपने हाथों से वर-वधू को उक्त सामग्री देकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया । श्रीमती चौकसे ने वर-वधु के सुखमय जीवन की कामना की तथा उन्होंने यह भी कहा कि हमारी वर्तिका महिला मंडल ऐसे कार्यों में हमेशा आगे रहती है और आगामी भविष्य में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहेगी । उक्त अवसर पर रिहंद परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा व जनसंपर्क) प्रशांक चंद्रा भी उपस्थित रहे ।

Translate »