समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – तहसील क्षेत्र के धनौरा गांव के पिपराही चौराहे के पास में जंगल से काट दिए गए 63 सागौन , 5 तेंदू व 6 खैर के बच्चा पेड़।
करीब ढाई वर्ष पूर्व प्रभारी मंत्री अर्चना पांडेय के नेतृत्व में बघाडू रेंज के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति योजना के अंतर्गत किया गया था पौधरोपण।कुल्हाड़ी के कठ कठ की आवाज सुन
प्लांटेशन पहुँचे ग्रामीणों को देख कटानकर्ता फरार हो गए। सूचना बघाडू रेंज के रेंजर रूप सिंह को दे दी गई है । बता दे कि सागौन के 63 बच्चे पेड़ व 5 तेंदू के व 6 खैर के बच्चे पेड़ को काट दिया जो कि आने वाले समय मे एक विशाल वृक्ष बनकर तैयार होते । ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पेड़ कटा हुआ पाया जाता है लेकिन इस पर वन विभाग के अधिकारियों की नजर नही पड़ रही है । और कोई भी वन रक्षक जंगलों की निगरानी नही करते है। जिससे यह पेड़ो का अवैध कटान जोरो पर जारी है । आय दिन बच्चा पेड़ सहित अन्य पेड़ो को भी काट दिया जा रहा है।