*

* ओम प्रकाश रावत/विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज क्षेत्र में आज विद्युत सब स्टेशन शाम 7:00 बजे जब से चालू क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन केवाल से सप्लाई चालू की गई तभी लोगों को समझ में आया की विद्युत का वोल्टेज सही था लोगों ने राहत की सांस ली कि अब हम लोगों को बिजली सही से मिलेगी बता दें कि विंधमगंज वर्षों से विद्युत को लेकर काफी परेशान रहा करते थे यहां के लोग आए दिन धरना प्रदर्शन हो हल्ला हो रहा था विद्युत सब स्टेशन को 1 माह पूर्व ही विद्युत की सफाई देनी थी इस बाबत वर्तमान जिलाधिकारी के समक्ष भी मामला गया था इसके बाद किन्ही कारणवश इस मामला को रोक दिया गया था तत्पश्चात आज पूरे क्षेत्र को विद्युत सब स्टेशन केवाल से सप्लाई दी गई इस मौके पर क्षेत्र में काफी खुशी का आलम था क्योंकि इस क्षेत्र को लो वोल्टेज फिलामेंट जैसे विद्युत की सप्लाई दी जाती थी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal