स्वतन्त्रा सग्राम सेनानी के गांव में हुआ पद यात्रा का समपन्न

*सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को अंगवस्त्र देकर सदर विधायक ने किया सम्मान
कोन/सोनभद्र-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 जयंती पर भाजपा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को देश से मुक्त कराने व स्वच्छ भारत के निर्माण को लेकर हर विधान सभा मे तीनदिवसीय पद यात्रा कर नागरिक को सिंगल यूज प्लास्टिक,जलसंचय,पर्यावरण व स्वच्छ भारत मुक्त करने के उद्देश्य से सन्देश देने के लिए सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा पद यात्रा के समापन के लिए ग्राम पंचायत देवाटन से जुलूस के रूप में झाल मजीरे के साथ रघुपति राघव राजा राम व गांधी जी के अन्य भजन के साथ शिवपुर,खेतकटवा,कोन, किशुनचक,

लालबिजौरा,मिटिहिनिया होते हुए रोरवा स्वत्रंता सग्राम सेनानी भुनेश्वर प्रसाद के समाधि स्थल पर पहुँचे वही लालबिजौरा में स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी स्व0 राममनोहर त्रिपाठी की पत्नी से आशीर्वाद लिया वही रोरवा में समाधि स्थल पर सर्वप्रथम स्व0 भुनेश्वर प्रसाद के प्रतिमा पर मालार्पण कर नमन किया वही कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप मे झारखण्ड राज्य में राज्य मंत्री शिवधारी राम ने अपने सम्बोधन में लोगो को प्लास्टिक से हो रहे हानि व पर्यावरण में हो रहे नुकसान के बारे में लोगो को जागरूक किया वही जिलापंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने जलसंरक्षण पर प्रकाश डाला वही भूपेश चौबे ने स्व0 भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोगो को अभी से हो सिंगल यूज प्लास्टिक ,जलदोहन,व पर्यावरण को लेकर गम्भीर होना चाहिए जो हम लोग आज मोदी जी के कहने पर स्वछता अभियान कर रहे है यह गांधी जो 150 वर्ष पहले ही कर रहे थे लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया वही सेवानिवृत्त कर्मचारियों व शिक्षको को सम्मनित करते हुए कहा कि आप लोग भी अपने गांव घर कस्बे में लोगो को जागरूक करे इस मौके सेवानिवृत्त गोपाल प्रसाद,सूर्यमणि कनौजिया, तेजबली,किशोरी लाल,रामककान्त चौबे,रमेश चतुर्वेदी,ठाकुर प्रसाद,रामनरेश,राजकिशोर,राममूर्ति,जगत नरायन शिक्षक व कर्मचारियों को समानित किया गया वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से कार्यक्रम में कचनरवा जिलापंचायत प्रतिनिधि उदय भान गुप्ता,प्रधान उदय चन्द पासवान,आलोक सिंह,धीरेन्द्र सिंह,शिवकुमार गुप्ता,शुशील,नवनीत सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे वही कार्यक्रम का संचालन प्रभास पांडे ने किया।और संयोजक अशोक मौर्य भाजपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सोनभद्र थे।

Translate »