मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुसहरों की बस्ती का कायाकल्प कराने का भले ही दावा करते हो, लेकिन सदर विकास खण्ड के तकिया ग्राम पंचायत की मुसहर बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का निर्माण गांव के दबंगो द्वारा रोका जा रहा है।जिसको लेकर जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के नेतृत्व में मुसहरों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामराज गोंड ने कहा कि सदर विकास खण्ड के तकिया ग्राम पंचायत में वनवासियों की जमीन को दबंगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है, और सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का निर्माण नही करने दे रहे है। अगर जिला प्रशासन इसका समाधान नही करती है तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।
आज मुसहरों की जमीन पर अबैध कब्जा हटाये जाने को लेकर कांग्रेसजनों व ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष रामराज गोड और पूर्व जिला महासचिव शत्रुंजय मिश्रा की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यलय पर पहुँचकर प्रदर्शन किया। उक्त मौके पर मोईन खान, कमलदेव मौर्य, आशुतोष दुबे,राजेश, गिरधर, अशोक,कमलेश,चिंता, पूनम, गुड़िया, उमा, महातम,जितेन्द्र सहित सैकड़ों लोग मौजद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal