जोगिन्द्रा में गोवर्धन पूजन का भव्य आयोजन विज्ञान को अचंभित कर देने वाले कारनामे

अनपरा। प्रज्वलित हो रहे हवन कुंड में सर डाल देना, खौलते खीर से स्नान कर लेना, कड़ाहे में उबल रहे घी से शरीर का मालिश करना, खौलते कड़ाही से पूड़ी हाथ डालकर निकाल लेना कर, हाडी में पक रहे खीर को हाथ से चलाना ये सब करतब को देखकर आंखों पर भरोसा नहीं होता, लेकिन हजारों भक्तों कब सामने वाराणसी से आये मन्नू भगत ने ये सब कारनामे दिखा विज्ञान पर अध्यात्म का परचम लहराया। इसके अलावा उन्होंने श्री कृष्ण की गाथा,पू जा,का वर्णन, गोवर्धन पहाड़ की कथा, सीता का अग्नि परीक्षा आदि कथाओं से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया। समस्या ग्रसित दुखी लोगो को प्रसाद देकर उनकी समस्या को खत्म करने की दुआ की। छोटे बच्चो को गर्म खीर लगाना,आग को हाथ से छूने जैसे अविश्वसनीय कारनामे देख लोग अविभूत हो गए। इस दौरान भारी संख्या में कराहा पूजन में शामिल हुए।अंत में गो पूजन हुआ। पूर्व विधायक ओबरा सुनील सिंह यादव के गौशाला पर आयोजित इस कार्यक्रम में 12 सौ से अधिक लोगो ने भन्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।करहा पूजा के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक ओबरा सुनील सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर संजय यादव , ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्षएपी मिश्रा समाजसेवी फिरतू राम यादव, बसपा नेता देवी शरण भारती, प्रकाश यादव, राजेश यादव, भागवत यादव, राजू नयन, कैलाश, गुलाब, जुल्फिकार अली अंजनी यादव, रवि गौड़ आदि लोग मौजूद रहे। पूजा वाराणसी के पंथी मन्नू भगत के संरक्षण में विधि-विधान से संपन्न हुआ।

Translate »