कोन/ सोनभद्रनवीन चन्द@sncurjanchal

कोन पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी के निर्देशन पर सोमवार को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा के नेतृत्व में झारखण्ड बार्डर से सटे खरौंधी और बोदार के जंगलो में सघन कांबिंग की गयी। जिसमे पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांवों एवं जंगलो में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम व सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया गया।

वही क्राइम इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा ने ग्रामीणों से बातचीत कर कहा कि इलाके में अनजान व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में यदि कहीं दिखाई दे तो तत्काल कोन थाने के सीयूजी नंबर या 100 डायल पुलिस को या गांव के चौकीदार व पुलिस मित्र के माध्यम से पुलिस को अवगत कराएं। ऐसे लोगों को पुलिस किसी भी सूरत में छोड़ेगी नहीं। पुलिस आपके हर तरह की सहायता के लिए सदैव ही ततपर है। किसी भी तरह के अपराधी व असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस हमेशा तैयार है।कांबिंग के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा, कॉन्स्टेबल इंद्रेश यादव सहित दर्जनों पुलिस जवान शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal