विकास खण्ड नौतनवां जनपद महराजगंज के 05 ग्रामों में विकास कार्यो हेतु 7.50 लाख रूपये स्वीकृत

अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों के सर्वागीण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजना के तहत जनपद महराजगंज के विकास खण्ड नौतनवां के 05 ग्रामों में विकास कार्यो हेतु 7.50 लाख रूपयें की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार जनपद महराजगंज के विकास खण्ड नौतनवा के ग्राम श्यामकाट, मनिकापुर, हरपुर, निपनियां व लुठहवां में सोलर लाईट, पिच रोड, पुलिया इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण के कार्य कराये जायेगें। इन ग्रामों में निर्माण एवं विकास कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये गये है। विकास एवं निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर शासन को अवगत कराया जायेगा। इन ग्रामों में विकास एवं निर्माण कार्य हेतु कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 को नामित किया गया है।

Translate »