सोशल मीडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक सद्भाव को भंग करने की चेष्टा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही


अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 अक्टूबर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक सद्भाव को भंग करने की चेष्टा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में प्रदेश में पिछले 72 घण्टों में कुल-32 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल की माॅनीटरिंग के माध्यम से पिछले 72 घण्टों में 178 सोशल मीडिया एकाउन्ट्स/पेज को रिपोर्ट/ब्लाॅक कराने की कार्यवाही की गयी है तथा पिछले 72 घण्टों में कुल 32 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में 28 सोशल मीडिया एकाउन्ट्स/पेज को रिपोर्ट/ब्लाॅक कराने की कार्यवाही तथा लखीमपुर खीरी-1, कानपुर नगर-2, बुलन्दशहर-1, बाराबंकी-1, वाराणसी-1, बांदा-1 जनपदों में पिछले 24 घंटे में कुल 07 एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

Translate »