प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया विकासखंड क्षेत्र के जगुआ सोंधा गांव में आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से मंचन किए जा रहे रामलीला में राम जन्म और तारका संहार का प्रदर्शन किया गया।ताड़का संघार कर श्री रामचंद्र ने मारीच,सुबाहु और उसकी सेना को पराजित करते हुए विश्वामित्र का यज्ञ पूर्ण कराया ।रामलीला मंचन करते हुए आदर्श रामलीला कमेटी के सभी पात्र रामजीयावन बिंद, गुलाब धर बिन परमानंद बिंद योगेंद्र कुमार मुनेश धर लव कुश शर्मा शिवम चौरसिया और मुख्य अतिथि के रुप में आए ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी श्री सीताराम चौरसिया समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal