हंडिया का ऐतिहासिक भरत मिलाप सम्पन्न,सजावट बना आकर्षण का केंद्र।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज के हंडिया में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी हंडिया का ऐतिहासिक भरत मिलाप आयोजन किया गया। ऐतिहासिक मेले में जगह जगह पर खेल सर्कस और दुकाने सजी हुई थी। मेले में शांति ब्यवस्था के लिये कई थानों की फोर्स मौजूद रही।कमेटी के राकेश जसवाल ने बताया कि मेले को देखने के लिये यहां लाखों की संख्या में दर्शक आये। मेले में आसपास की सभी चौकियों और थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।जिसमे आधे पुलिस वाले यूनिफॉर्म में और आधे पुलिस वाले विदाउट यूनिफार्म में मेले की निगरानी कर रहे थे।मेले में एनसीसी के भी छात्र एवं छात्राएं मेले की सुरक्षा देती नजर आई।वही राष्ट्रीय युवा विकास मंच के और से भी लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता मेले में मौजूद रहे। राष्ट्रीय युवा विकास मंच के पदाधिकारी धवल त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा विकास मंच के सभी कार्यकर्ता मेले में सुरक्षा ब्यवस्था दिए।मेले में मुख्य रूप से पदाधिकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल प्रबंधक मिथिलेश केसरवानी उपाध्यक्ष संजय अग्रहरी संतोष माली अरुण केसरवानी,अनुराग केसरवानी विजय केसरी,जालंधर सेठ,आशीष सेठ,योगेश सेठ और आय-व्यय निरीक्षक रामजी केसरी सहित तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

Translate »