समर जायसवाल दुद्धी –
मुख्य सड़क पर बनने वाली नाली बन रही गली में-धनंजय रावत
(दुद्धी)सोनभद्र- तहसील मुख्यालय दुद्धी में स्थित नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नं1 में इस समय डूडा से नाली का निर्माण कराया जा रहा है जो घटिया किस्म का है ।और इसके लोकेशन का पता नहीं है क्योंकि यह नाली रीवा राँची मार्ग एन एच 75 के किनारे लक्ष्मी गुप्ता के घर से रामप्यारे के घर से आगे पुलिया तक बनना था लेकिन इसको वहाँ न बनवाकर वार्ड नं1 की गली में बनवाया जा रहा है जो घटिया किस्म

का बन रहा है और इसकी कोई उपयोगिता भी नहीं है क्योंकि पानी निकालने का कोई व्यवस्था नही है।मुंशी से एस्टीमेट मांगने पर कहता है कि मेरे पास कुछ नहीं है।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री व नगर पंचायत के सभासद धनंजय रावत ने कहा कि बिना एस्टिमेट के कार्य कराया जा रहा है और घटिया निर्माण के साथ साथ उपयोगिता विहीन कार्य कराया जा रहा है ।धनंजय रावत ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि इस सन्दर्भ का संज्ञान ले जिससे सरकार का अनावश्यक पैसा खर्च न हो जिसकी कोई उपयोगिता नही है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal