एस0 आर0 इंस्टीटूट में फ्रेशर सृजन 2019 का भव्य आयोजन

अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 21अक्टूबर। बक्शी का तालाब स्थित एस0 आर0 इंस्टीटूट में आज में नए बीटेक एवम एम0 बी0 ए0 के छात्रों का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 5000 छात्रों एवम 2000 अभिभावक 500 फैकल्टी व स्टाफ सम्मलित रहे। इस अवसर पर मुख्य अथितियों में कौशल किशोर( सांसद मोहनलालगंज) , राकेश सिंह (पूर्व मंत्री एम0 एल0 सी0, उत्तरप्रदेश सरकार), अविनाश त्रिवेदी( विद्यायक बी0 के0 टी0), राजेश प्रताप सिंह( जॉइंट सेक्रेट्री न्यूशक्ति,उत्तरप्रदेश सरकार, वीरेंद्र सिंह (वरिस्ठ स्वयं सेवक आर0 एस0 एस0),अशोक सिंह( पूर्व कमिश्नर फ़ूड सप्लाई),अजय सिंह(टी0सी0एस0),रविकांत मिश्रा( महासचिव ग्रपलिंग एसोसिएशन), सुश्री संजोली पांडेय, डॉ वैभव सिंह(निदेशक इप्सम डियग्नोस्टिक), डॉ पल्लवी सिंह(निदेशिका वाघा हॉस्पिटल), पितुष सिंह ( सी0 ई0 ओ0 राउंड ओ क्लॉक) ,सुष्मिता सिंह ( वाईस चेयरपर्सन एस0 आर0 ग्रुप) निर्मला सिंह( वाईस चेयरपर्सन एस0 आर0 ग्लोबल),परिवार के अन्य सदस्य तथा समाज के कई अन्य ख्याति प्राप्त व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अथिति कौशल किशोर जी ने कहा की एस0 आर0 ग्रुप के छात्रों ने तीन दिन के प्रैक्टिस सेंशन में ही अपने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया बहूत मेहनत मांगती है सफलता, आपका ग्रुप लगातार हरवर्ष छात्रों को देश की एवम मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरियों दिलाता है न्यूज़पेपर के माध्यम से जानकारी होती है। आप सभी लगातार उन्नति की तरफ अग्रसर है जिसका श्रेय आपकी टीम की मेहनत को जाता है।
इस कार्यक्रम में बीटेक एवम एम0 बी0 ए0 के प्रथम वर्ष के छात्र एवम छात्राओ ने पाश्चात्य डांस एवम भारतीय नृत्य ,नाटकों का भी मंचन किया। जिसमें देश की आज़ादी पर नाटक मंचन को बहुत सराहा गया। रैंप वॉक पर कैट वाक करती हुई प्रताम वर्ष की छात्राएं सुंदरता की छटा बिखर रही थी। रैंप वॉक पर छात्रों ने भी अपने स्मार्टनेस का परिचय दिया। इसी आधार पर मिस्टर व मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया। जिसमें बीटेक में मिस्टर फ्रेशर प्रद्युन सिंह(इलेक्ट्रिकल), मिस फ्रेशर आरुषि तिवारी, एम0 बी0 ए0 में मिस्टर फ्रेशर मयंक सोनी, मिस फ्रेशर साम्रा शाकिब, आई एम0 बी0 ए0 में मिस्टर रवि राजवंशी, मिस फ्रेशर निहारिका सिंह, आयुष में मिस्टर फ्रेशर कुलदीप, मिस फ्रेशर प्रिंसी को चुना गया तथा आर0 ओ0 सी0 की तरफ से गिफ्ट हैंपर दिया गया एवम क्राउन पहनाया गया। इस अवसर पर पीयूष सिंह ने अपने पिता को अपना आदर्श बताया सभी छात्रों को आने वाले समय मे मार्गदर्शन एवम रोजगार दिलाने में सहयोग करेंगे।
संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष प्लेसमेंट ओर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित हमारे छात्र व छात्रये करेंगे। इस बात पर संस्था के प्रत्येक सदस्य पूरे मन से प्रयास करेगा, इस अवसर पर सभी अथितियो को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Translate »