समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – दुद्धी ब्लॉक के धनौरा गांव में आयोजित श्री राम कथा को सुनने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है वही प्रभु श्री राम जी पूजन अर्चन करने हेतु धनौरा गांव के निवासी लालायित है । आज के जजमान प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी उर्फ

बिक्की व लालकेश्वर साव ने अपने अपने पत्नी संग पूरी श्रद्धा व भाव से शास्त्री सुमित मिश्रा महाराज के द्वारा प्रभु श्री राम की भजन कीर्तन कर पूजन अर्चन कराया गया । इस दौरान पूर्व पूर्व प्रधान संजय जायसवाल उर्फ बबलू , दसरथ कुमार ,संदीप कुमार उर्फ दीपू , लवकेश कुमार , लल्लू ,सहित काफी संख्या में लोग पूजन अर्चन करने हेतु मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal