हंडिया का ऐतिहासिक भरत मिलाप आज, तैयारियां पूरी।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी हंडिया का ऐतिहासिक भरत मिलाप आज 21 अक्टूबर दिन सोमवार को है। ऐतिहासिक मेले की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं जगह जगह पर खेल सर्कस और दुकाने सज चुकी हैं।कमेटियां भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं और लाइटिंग की भी व्यवस्था पूरी तरह कर दी गई है मेले को देखते हुए हंडिया कोतवाल राकेश जसवाल ने बताया कि मेले को देखते हुए अनुमान है कि यहां लाखों की संख्या में दर्शक आ सकते हैं हडिया कोतवाल ने यह भी बताया कि मेले में आसपास की सभी चौकियों और थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी आधे पुलिस वाले यूनिफॉर्म में और आधे पुलिस वाले विदाउट यूनिफार्म में मेले की निगरानी करेंगे और एनसीसी के भी छात्र एवं छात्राएं मेले की सुरक्षा देती नजर आएंगे वही राष्ट्रीय युवा विकास मंच के और से भी लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता मेले में मौजूद रहेंगे राष्ट्रीय युवा विकास मंच के पदाधिकारी धवल त्रिपाठी जी ने बताया कि राष्ट्रीय विकास मंच के सभी कार्यकर्ता मेले में निगरानी रखते हुए नजर आएंगे एसडीएम हंडिया ने यह भी बताया कि मेले में पाए गए किसी भी आ रजक तत्व को माफ नहीं किया जाएगा

और उन्हें जुर्माने के साथ जेल की भी सजा हो सकती है। मेले में आदर्श रामलीला कमेटी हंडिया के पदाधिकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल प्रबंधक मिथिलेश केसरवानी उपाध्यक्ष संजय अग्रहरी संतोष माली अरुण केसरवानी,अनुराग केसरवानी विजय केसरी,जालंधर सेठ,आशीष सेठ,योगेश सेठ और आय-व्यय निरीक्षक रामजी केसरी सहित तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

Translate »