मीरजापुर-थाना कोतवाली देहात छेत्र के बरियापट्टी व भोरसर गाँव के चकरोड पर लटकता बिजली का तार मौत को दे रहा दावत लेकिन संबन्धित अधिकारी मामले को संज्ञान मे लेने से कतरा रहे है!
आप को बता दुकी मोहल्ले में लटकता बिजली का तार। दुर्घटना का सबब बना हुआ है
विभाग की लापरवाही के कारण
11000 बोल्ट पावर का तार लटक रहा है। नीचे लटकते बिजली के तार हर समय दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। जिससे मुहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्लेवासी बिजली का तार ठीक करने के लिए कई बार मौखिक रूप से संबन्धित लाईन मैन मुन्ना यादव से शिकायत कर चुके है इसके बावजूद भी अभी तक विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे मुहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है।
छेत्र मे कई बिजुली के खंभे भी लटके हुए है
वहीं बिजली के लटकते हाइटेन्सन तार हर समय दुर्घटना को दावत दे रहा हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीण पप्पू यादव ने बताया की यहा की हालत यह है कि मुहल्लेवासी उक्त तार को बचाकर आवागमन सहित खेतो मे कार्य आदि कर रहे हैं। उनको हर समय दुर्घटना होने का डर बना हुआ है।