जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 अंडर-14 का हुआ समापन जिलाधिकारी ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

झासी।आज अंडर-19 टूर्नामेंट का फाइनल मैच ट्रेंस प्रिंस और ओसीसी के बीच खेला गया जिसमें आज टॉस जीतकर प्रिंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन की पारी खेली प्रिंस क्रिकेट क्लब की ओर से 142 रनों की पारी में 44 रनों का योगदान सुमित ने दिया मोनू ने 10 रन सत्यम ने 14 रन के अलावा अन्य खिलाड़ियों का थोड़ा बहुत योगदान रहा जिससे प्रिंस का स्कोर 142 रन पर पहुंचा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ओसीसी ने खेलते हुए 29 ओवरों में लक्ष्य हासिल करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की ओसीसी की ओर से खेलते हुए सैफ ने अजी वित्त 62 रन की पारी खेली शिवांशु ने 21 रन हर्ष ने 15 रन और असद ने 4 रन का योगदान दिया दोनों विजेता टीमों को और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथिजिलाधिकारी मन्नान अख्तर ने विजेता ट्रॉफी से पुरस्कृत किया और और सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया इस मौके पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग खेल को खेलते हैं वे खेल को समय की बर्बादी ना समझे उन्होंने कहा कि क्रिकेट आज के समय खेल ही नहीं बल्कि नौकरी मैं भी अपॉर्चुनिटी देता है, इस मौके पर क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन श्याम बाबू ने जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए 365 दिन में 164 दिन का क्रिकेट चार्ट के बारे में बताते हुए कहा कि जिले में क्रिकेट अच्छे ढंग से खेला जाएगा और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में जिला क्रिकेट संघ प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि नवंबर माह से शुरू होने वाले ऑल इंडिया टूर्नामेंट में जिले का नाम होगा विभिन्न प्रांतों से आने वाली टीमें जिले में क्रिकेट खेलेंगी जिससे जिले में खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा इस मौके पर डीसीए के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश निरंजन डीसीए के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव और पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी और शरद श्रीवास्तव ने जिले के क्रिकेट को अच्छे मुकाम तक पहुंचाने की बात खिलाड़ियों से कहीं इससे पूर्वफाइनल मैच का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने क्रिकेट के प्रति अपने सहयोग का भरोसा दिलाया था इस मौके पर अंडर-19 के आयोजक डॉ अविनाश कुमार और अंडर 14 के आयोजक श्रीकांत वर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी अंत सचिव विकास कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया इस मौके पर संदीप सेंगर, अनिल पंडोखर, फिरोज खान स्टेडियम क्रिकेट कोच फिरोज खान स्पोर्ट्स ऑफिसर रईस अख्तर अयूब वसीम खान अंपायर सलमान शाहरुख गोविंद चौहान और इसको सलमान।

Translate »