चेन्नै एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर, गुदा द्वार में छिपाया था एक किलो सोना

★कस्टम विभाग ने खुफिया इनपुट पर ली तलाशी, हाल के दिनों में बढ़ी तस्करी

★ 909 ग्राम का सोना जब्त किया गया, जिसका मूल्य करीब 36 लाख रुपये

चेन्नै

तमिलनाडु के चेन्नै इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्‍टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी करने के जुर्म में शनिवार को दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों यात्री दुबई से आ रहे थे, जिन्होंने अपने मलाशय (गुदा द्वार ) के अंदर सोना छिपा रखा था। तस्‍करों से जब्‍त किए गए सोने की कीमत करीब 36 लाख रुपये है। हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। कस्टम विभाग के कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया, ‘सोने की तस्करी के आरोप में पकड़े गए दोनों यात्रियों की पहचान मोहम्मद यासिन और शेख अब्दुल्लाह के तौर पर हुई है। दोनों ही दुबई से शनिवार को चेन्नै पहुंचे।’ खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने इन तस्‍करों को धर दबोचा।

Translate »