योगी नहीं, ये सिर्फ आदित्यनाथ हैं, दूसरे का दर्द नहीं समझते- अखिलेश

रामपुर ।

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तगड़ा हमला बोला है।
अखिलेश ने उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन पार्टी प्रत्याशी ताजीन फातिमा के लिए वोट मांगे।
आज यहां उन्होंने कहा कि वह योगी नहीं है सिर्फ आदित्यनाथ हैं। योगी वह होता है जो दूसरों का दर्द जानता है पर यह नहीं जानते। लखनऊ की कानून व्यवस्था क्या है यह उस नेता की मां की सुनकर पता चल जाएगा । हमें पुलिस के जवानों को डायल हंड्रेड दी योगी आदित्यनाथ ने बर्बाद कर दी। आजम खान साहब पर जितने मुकदमे लगाए गए हैं उनसे आपको डरना नहीं है बल्कि हर हाल में आपको घर से निकलकर वोटिंग करने जाना है और इस बार आजम खान की पत्नी को जिताना है। अखिलेश यादव बोले आज पुलिस प्रशासन बाले हम सत्ता चलाने वालों को बता रहे हैं कैसे सत्ता चलती है लेकिन वह भूल रहे हैं कि सत्ता हमेशा सत्ता चलाने वाले ही चलाते हैं। अखिलेश यादव ने का कि अगर सरकार बदलने के बाद कोई बहुत जल्द बदलता है तो वह है पुलिस। सरकार बदलने के बाद से ही रामपुर कन्नौज और इटावा पर सरकार और सरकारी तंत्र की नजरें जमी हुई हैं वहां जानबूझकर के शतायु पर कार्रवाई करवाई जा रही है सरकार बदलने के बाद किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। होमगार्डों की नौकरियां यह खा गए किसी को नौकरियां देने का नाम नहीं हद यहां तक किबअब उनके विधायक भी इन से खुश नहीं है। योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार में कराए गए विकास कार्यों के ठेकेदारों की जांच करा रहे हैं इससे ज्यादा और क्या बुरा हो सकता है इन्हें अपने ठेकेदारों पर भरोसा नहीं है और जब किसी को अपने आप पर भरोसा नहीं होता तब सरकार किसी को गिराने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि सरकार खुद गिर जाती है

Translate »