मिर्जापुर पुलिस ने 25-25हजार का इनमिया शातिर बदमाश पर कशा शिकंजा।
मिर्जापुर।मिर्जापुर पुलिस ने 25-25हजार का इनमिया शातिर बदमाश पर कशा शिकंजा।
बताते चले कि जनपद मीरजापुर/थाना हलिया
ऽ 25-25 हजार रू0 के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 18.10.2019 की रात्रि थाना हलिया व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सिविल लाइन्स प्रयागराज रामकृष्ण होटल के पास घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित 02 अपराधियों 1. सूरेश, 2.उदल प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, धोखाधडी आदि के 10 अभियोग पंजीकृत हैं एवं जनपद के थाना हलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/2019 धारा 419/420/467/468/471 भादवि में अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25-25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सूरेश निवासी मुडपेली नवडिहवां(उमरिया)थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
2. उदल प्रसाद निवासी गजरिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
जनपद बरेली/थाना फरीदपुर
ऽ 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
ऽ चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद
दिनांक 18.10.2019 को थाना फरीदपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर राठौर सर्विस सेन्टर वीसलपुर रोड पर घेराबंदी कर 04 शातिर वाहन चोर 1.मो0ताजिम, 2.अजीम अली, 3.आशीष, 4.चन्दन को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिलें व 02 कटी हुई मोटर साइकिलों के पाट्र्स आदि बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद व उसके आसपास से वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वाहन चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना फरीदपुर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मो0ताजिम निवासी मोहल्ला ऊंचा कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
2. अजीम अली निवासी मोहल्ला ऊंचा कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
3. आशीष निवासी मोहल्ला परां कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
4. चन्दन निवासी मोहल्ला महादेव कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
बरामदगी
1. चोरी की 10 मोटर साइकिलें
2. 02 कटी हुई मोटर साइकिलों के पाटर््स आदि
—————————————————
जनपद अम्बेडकरनगर/थाना भीटी
ऽ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लूट के 72 हजार रू0 नगद
ऽ 01 देशी पिस्टल, 02 जीवित कारतूस
ऽ 01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 18.10.2019 की सांय थाना भीटी पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना भीटी क्षेत्रान्तर्गत घेराबंदी कर शातिर अभियुक्त अक्की उर्फ अभिनव को गिरफ्तार किया गया। मौके से अन्य अभियुक्त फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 72 हजार रू0 नगद, 01 देशी पिस्टल, 02 जीवित कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, अपरहण, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना भीटी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अक्की उर्फ अभिनव निवासी ग्राम चाचिकपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर।
बरामदगी
1. लूट के 72 हजार रू0 नगद
2. 01 देशी पिस्टल, 02 जीवित कारतूस
3. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल
—————————————————
जनपद बागपत/थाना बिनौली
ऽ लूट की घटना का अनावरण, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लूट के 40 हजार रू0 नगद
ऽ लूट का मोबाइल फोन
ऽ 02 मोटर साइकिलें
ऽ 01 तमंचा मय जीवित कारतूस आदि बरामद
दिनांक 18.10.2019 की सांय थाना बिनौली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर माखर बिजवाडा नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर 03 शातिर अभियुक्तों 1.इकराम, 2.अफजाल, 3.मोहित उर्फ मुखिया को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 40 हजार रू0 नगद, लूट का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलें, 01 तमंचा मय जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.10.2019 को थाना बिनौली क्षेत्रान्तर्गत बिजवाडा रमेश के भट्टे के पास मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा रास्ता रोककर 40 हजार रू0 व मोबाइल फोन लूट लिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना बिनौली पर मु0अ0सं0 318/2019 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने उक्त लूट की घटना सहित कई अन्य लूट की घटनायें कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना बिनौली पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. इकराम निवासी ग्राम दौझा थाना बिनौली जनपद बागपत।
2. अफजाल निवासी ग्राम दौझा थाना बिनौली जनपद बागपत।
3. मोहित उर्फ मुख्यिा निवासी ग्राम बुढेडा थाना बिनौली जनपद बागपत।
बरामदगी
1. लूट के 40 हजार रू0 नगद
2. लूट का मोबाइल फोन
3. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलें
4. 01 तमंचा मय जीवित कारतूस आदि