
–+एम पी के बैढन से वाराणसी जा रहा है बालू
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बा से गुजरने वाली मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर इन दिनों बैढन से वाराणसी जाने वाले बालू लदे ओवर लोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे है ।इन पर न परिवहन विभाग ध्यान दे रहे है न ही पुलिस कोई रोक लगा रही है।क्षेत्र के कमलेश,दिनेश, बबलू, विकास,रविन्द्र ,सुनील आदि का कहना है कि ओवर लोड वाहनों के संचालन से सड़क खराब हो रही जगह जगह गड्ढे और विखरी गिट्टी ओवर लोड के कारण ही हो रहे है।जिला प्रशासन से मांग कि है कि तत्काल ओवर लोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal