
बरगवां।हिण्डालको महान सी एस आर एवं प्रदाय एन जी ओ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय स्वःसहायता समूह कार्याला सम्पन्न।परिवार की जिम्मेदारियो से लेकर घर का बजट सम्भांलने की भी अहम जिम्मेदारी महिलाओ की होती है यैसे में घर के खर्च ज्यादा व आमदनी कम हो यैसे में घर चलाना बेहद मुस्किल हो जाता है और यह घरेलु झगड़े में तबदील हो जाता है। हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत महिला स्वावलम्बन के लिये समय-समय पर एसे कार्यक्रमो का संचालन करता रहता है जिससे महिलाये आय अर्जन कर सके, हिण्डालको सी0एस0आर0 के सहयोग से कई महिलाये अगरबत्ती बनाना, पापड़ बनाना, मच्छरदानी बनाना, लिफाफे बनाना एवं बैग बनाकर कई महिलाये स्वःसहायता समूह के माध्यम से छोटी-छोटी बचत करते हुये, गृह उद्योग के रुप में स्थापित कर अपने आय दुगनी कर रही है इस आय से अपने परिवार के भरण-पोषण के साथ-साथ बच्चो की बेहतर िक्षा के लिये संसाधनो की कमी नही होने देती है। महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के लिये साथ ही स्वःसहायता समूह की बारीकियो एवं शासन की योजनाओ से अपने समूह को जोड़ने को लेकर ग्राम मझिगवां में महिला स्वःसहायता समूह की कार्याला सम्पन्न की गयी। कार्यक्रम में महिला साक्तिकरण एवं प्रगतिील समूह के सदस्यो ने अपनी सफलता को व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग से वर्मा, उद्यौगिकी विभाग से सरदार, अजोविका एवं प्रदान के पदाधिकारी गण की उपस्थिति में यह कार्यक्रम किया गया। प्रिक्षण कार्यक्रम में लगभग 50 समूहो से कुल 500 महीलाओ ने अपनी सहभागिता निभायी। छोटे-छोटे बच्चो के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, ना मुक्ति पर नाटक प्रस्तुत कर लोगो को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में हिण्डालको सी.एस.आर. विभाग से भोला प्रसाद वैय ने समूहो को अधिक से अधिक संख्या में शासकिय विभाग से अनुदान प्राप्त कर स्वरोजगार करने के लिये प्रेरित किया गया। सी.एस.आर. क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समूहो को सी.एस.आर.विभाग से स्वरोजगार हेतु ट्रेनिंग एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा, जिससे समूह से जुडी सदस्यो को आर्थिक रुप से साक्त बना सके। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में हिण्डालको महान से संजीव वैष्य व प्रदाय स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारीयो का विश योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal