—अनिल बेदाग-
मुंबई ।जय साईराम मूवीज़ एंड ड्रीम सिक्सटीन एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म ‘वुमेनहुड’ का पोस्टर लॉन्च पिछले दिनों मुंबई में हुआ। निर्माता जितेंद्र श्रीवास्तव और सह निर्माता युगल त्रिवेदी हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस फिल्म की कहानी में दम है और इस फिल्म को दमदार तरीके से बनाया जा रहा है। नारीत्व के एक ऐसे मुद्दे को दिखाया जा रहा है, जिससे समाज में एक नई बात सामने आ जाएगी। इस फिल्म इस फिल्म की 40 दिवसीय शूटिंग लखनऊ, लखीमपुर खीरी और नेपाल में होगी। दर्शक इसमें मनवीर सिंह और अक्षय प्रदर्शनी के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने वाले हैं। इससे पहले मनवीर सिंह को प्यार का पंचनामा फिल्म में देखा गया था। अक्षय प्रदर्शनी दक्षिण भारतीय फिल्मों और विज्ञापन का जाना माना चेहरा हैं। इनके अलावा सयाजी शिंदे, राजेश शर्मा और दीपराज राणा राणा भी अहम किरदार में होंगे। फिल्म में संगीत दिया है राशिद खान और डीएच हारमनी ने और गीतकार हैं खुर्शीद अहमद, विकास कौशिक, प्राचीन इलाहाबादी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal