लखनऊ।लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।. कमलेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पहले माना जा रहा था कि कमलेश को गले में गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के नाका इलाके में हिंदू महासभा के कार्यालय में दो युवकों ने घुस कर वारदात को अंजाम दिया. माना जा रहा है कि किसी परिचित ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
इस घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि गनर आज नहीं था. वहीं सिक्योरिटी में लगा एक सिपाही सोया हुआ था।. हत्या करने के लिए दो लोग आए थे. उन्होंने सिगरेट मंगवाने के लिए कमलेश तिवारी के सहयोगी को भेजा. मौका पाते ही उन्होंने कमलेश तिवारी की हत्या कर दी।
डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि कमलेश तिवारी की हत्या धारदार हथियार से की गई है. पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर भी बरामद किया है।
आपको बता दें कि हिंदू महासभा के अध्यक्ष रहे कमलेश तिवारी ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद मुस्लिम समाज ने इस बात का काफी विरोध जताया था। इस मामले में रासुका लगाकर कमलेश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान कमलेश ने हिंदू समाज पार्टी का गठन किया था।
पत्नी ने कार्यवाही की मांग fir दर्ज
कमलेश तिवारी के सिर पर 51 लाख का इनाम रखने वाले इमाम मौलाना अनुवारुल हक़,मो मुफ़्ती नयीम काजमी एक अन्य अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ कमलेश तिवारी की पत्नी ने दी तहरीर। हत्या के लिए लोगों को उकसाने और शणयंत्र रचने के जुर्म में इनपर 302 के तहत मुक़दमा दर्ज किया जाए।पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर धारा 302,120 बी के तहत दर्ज कर कार्यवाही में जुटी।
कमलेश तिवारी हत्याकांड पर CM हुए सख्त.
कमलेश तिवारी हत्याकांड पर सीएम योगिआदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगी रिपोर्ट. अवनीश अवस्थी व डीजीपी से तत्काल मांगी रिपोर्ट. घटना की विस्तृत रिपोर्ट तत्काल पेश करने के निर्देश।