राष्ट्रपति ट्रंम्प की तरह एडवांस डिफेंस सिस्टम से लैस होगा पीएम मोदी का नया विमान”

दिल्ली।” राष्ट्रपति ट्रंम्प की तरह एडवांस डिफेंस सिस्टम से लैस होगा पीएम मोदी का नया विमान”

कस्टमाइज्ड बी- 777 विमान का पहला सेट जून 2020 में भारत में होगा जिसे केवल पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा उपयोग किया जाएगा।इस विमान में नई मिसाइलें लगी होंगी जो आपातकाल की स्थिति में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे सके.इन दोनों विमानों में अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, पेशेंट ट्रांसपोर्ट यूनिट और मेडिकल इमरजेंसी भी होगी. ये ईंधन भरने के लिए बिना रुके अमेरिका और भारत के बीच उड़ान भर सकते हैं।इन विमानों को खरीदने के लिए केंद्र सरकार ने बजट में अलग से 4469.50 करोड़ का प्रावधान किया था. जो दो डिफेंस सिस्टम अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन में लगे हुए हैं वहीं डिफेंस सिस्टम इन विमानों में भी है. जिनका नाम है लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स (LAIRCM). इसके अलावा सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (SPS) है. इन डिफेंस सिस्टम की कीमत लगभग 1349 करोड़ है. अगर विमान पर कोई भी ग्रेनेट या मिसाइल अटैक होता है तो विमान के सारे सिस्टम ऑटोमेटिकली ऑन होकर सेंसर तुरंत अलार्म बजा दे और मिसाइल सिस्टम से मिसाइल निकलकर बाहर से आने वाली मिसाल को दूर से ही उड़ा देगी. और पायलट को खतरा टलने की सूचना देगी.इन्हें सिर्फ एयरफोर्स के पायलट ही उड़ाएंगे. इनको एयरइंडिया-वन कहा जाएगा. एयरफोर्स के 4 से 6 पायलटों को एयर इंडिया पहले ही बी-777 उड़ाने की ट्रेनिंग दे चुकी है.
विनीत
शार्प मीडिया📹📡

Translate »