यूपीसीए ने घोषित किए अम्पायर और स्कोरर के परीक्षा परिणाम

उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अम्पायर और स्कोरर बनने के लिए कराई परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने डीसीए को मेल के माध्यम से परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों की सूची भेज दी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जालौन जिले के कुल 28 छात्रों को परीक्षा कराने के पूर्व दो दिनों की कार्यशाला मे यूपीसीए द्वारा भेजे गए दो वरिष्ठ अम्पायरों ने प्रशिक्षण दिया था। अंतिम तीसरे दिन परीक्षा हुई थी। परीक्षा में अम्पायर और स्कोरर बनने के इच्छुक 28 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। 100 नंबर के प्रश्नों को हल करने के लिये ढाई घंटे का समय निर्धारित था। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने को एंपायर के लिए 75 प्रतिशत और स्कोरर के लिए 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा घोषित परिणामों में एंपायर के लिए राकेश द्विवेदी, श्रीकांत वर्मा, मोहम्मद नौशाद, मुकीम खान, शाहरुख खान, गोविंद सिंह चौहान, वीरेंद्र राजपूत, इरफान सहित कुल 8 एंपायर और स्कोरर के लिए अमित राजपूत, सलमान खान, आदर्श गुप्ता, निशांत कुशवाहा, बृजेंद्र सिंह, सहित कुल 5 स्कोरर को सफल घोषित किया गया सभी सफल एंपायर और स्कोरर को
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य श्यामबाबू और डीसीए के अध्यक्ष डा. देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बधाई दी और कहां की यह गौरव की बात है की जिले को अच्छी संख्या में अब अधिकृत एंपायर और स्कोरर मिल हैं। इस संबंध में
डीसीए के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश निरंजन ने कहा कि यह खुशी की बात है की अब जिले को अधिकृत एंपायर और स्कोरर मिल गये यह संभव जिला क्रिकेट संघ के प्रयासों से हुआ है इसके लिए जिला क्रिकेट संघ बधाई का पात्र है।

Translate »