— सरकारी काम में ब्यस्तता के कारण अधीक्षक नही देख पा रहे ओ.पी.डी—-डेढ लाख आबादी पर सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की मांगम्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित सी.एच.सी में अधीक्षक छोड़ कोई जानकार डॉक्टर न होने से दूर दराज से आये मरीजो को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। म्योरपुर सीएचसी क्षेत्र के डेढ लाख की आबादी को जोड़ता है लेकिन इस अस्पताल में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है ग्रामीण मोहन,चन्दन, मनिष ,दुलारे,प्रदीप विजय कौशल्या असर्फी संतोष का कहना है कि म्योरपुर सीएजसी में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है ना कोई महिला डॉक्टर है एक मात्र अधीक्षक के भरोसे सीएससी चल रहा है मांग उठाया की एक विशेषज्ञ डॉक्टर तथा एक महिला डॉक्टर का तत्काल तैनाती किया जाए जिससे दूर दूर से आए मरीजों को अच्छा उपचार मिल सके ग्रामीणों का कहना है कि सीएससी क्षेत्र जो लगभग आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के यहाँ ज्यादातर गरीब मरीज इस आशा से आते है कि यहां ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिल सके लेकिन उनका सही उपचार नहीं हो पाता और पीड़ित जिला अस्पताल जाने को मजबूर हो जाते है उपरोक्त ग्रामीणों का कहना है कि दो चिकित्सको कि यहां नियुक्ति हो जाये तो समस्या का हल निकल सकता है ।और आदिवासियों व सामान नागरिकों का का बेहतर इलाज होगा। मामले को लेकर सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज का कहना है कि चिकित्सको के कमी के बहजुद बेहतर सुविधा और इलाज दिया जा रहा है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal