दयोदय एक्सप्रेस रुठियाई जंक्शन के समीप हादसे का शिकार हो गई, मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश।अजमेर से जबलपुर आ रही दयोदय एक्सप्रेस रुठियाई जंक्शन के समीप दो बोगी पटरी से उतर गयी, मचा हड़कंप।बताते चले किअजमेर से जबलपुर आ रही दयोदय एक्सप्रेस रुठियाई जंक्शन के समीप हादसे का उस समय शिकार हो गई, जब इसकी दो बोगियां पटरी से उतर गये और कई मीटर तक घिसटते गये।गहरी नींद में सो रहे यात्रियों में हड़कम्प मच गया और वे चीख-पुकार करने लगे। इस घटना से ट्रेन लगभग 4 घंटा तक मौके पर ही खड़ी रही और इस खंड पर रेल यातायात बाधित रहा। घटना का कारण ट्रेन चालक द्वारा अत्यधिक गति से ट्रेन को चलाना बताया जा रहा है

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस सोमवार व मंगलवार 14 अक्टूबर व 15 अक्टूबर की दरमियानी रात 1 बजे के लगभग कोटा-गुना रेलखंड के रुठियाई जंक्शन के समीप थी, तभी अचानक ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी व हड़कम्प मच गया. इस घटना के चलते लगभग 4 घंटे तक गुना-कोटा रेलवे ट्रेक पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ा रहा. इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे का राहत अमला हरकत में आ गया, जिसने 15 अक्टूबर मंगलवार की सुबह 5 बजे प्रभावित रुट पर रेल यातायात को बहाल कर दिया. फिलहाल रेलवे ने इस पूरी घटना में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं

ट्रेन की गति को माना जा रहा हादसे का कारण

बताया जा रहा है कि आउटर पर निर्धारित गति के नियमों को तोड़कर ट्रेन चालक अत्याधिक स्पीड में ट्रेन दौड़ा रहा था, जिसके चलते ट्रेन की एसएलआर और जरनल बोगियां पटरी से उतर गईं.

यात्री के परिजनो के लिये रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

रुठियाई स्टेशन पर 9109197563, यात्रियों की जानकारी लेने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 9630042319,320,321,322, सेटेलाइट नंबर 8991112873, गुना स्टेशन 07542252675, बीना स्टेशन 07580223052, जबलपुर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किए गए हैं

Translate »