ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र छठ घाट के तटीय नदी पर संन कल्ब सोसाइटी के कार्यकर्ताओं व सहयोगी द्वारा सतत वाहिनी नदी के तट पर हो रही साफ-सफाई मैं बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस बीच कार्यकर्ता चोटिला के शिकार हो जा रहे हैं नदी में कांच के टुकड़े लोहे युक्त किल से कट जाने से कार्यकर्ताओं को पैर हाथ कट जा रहे हैं इस को ध्यान में रखते हुए संकल्प सोसायटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा टिटनेस इंजेक्शन कार्यकर्ताओं को लगाया जा रहा है जिसमें डॉ वीरेंद्र कुमार नि:शुल्क अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।
छठ महापर्व का यह एक अलग व्यवस्था होता है यहां आस-पास कई राज्यों से श्रद्धालु आते हैं! साफ सफाई में लगे कार्यकर्ता विशेष योगदान होता है, प्रभात कुमार, अजय कुमार मद्धेशिया, डीसी गुप्ता, लव कुश चंद्रवंशी, बबलू गुप्ता,अभिषेक जयसवाल ,दीपक मद्धेशिया ,शिवम कुमार, सुशांत कुशवाहा ,मनीष मद्धेशिया ,दिनेश मद्धेशिया ,मोनू मद्धेशिया राजकमल मद्धेशिया, धर्मेंद्र मद्धेशिया कमलेश मद्धेशिया अमन अजय कुमार अरुण कुमार अमित मद्धेशिया उज्जवल मद्धेशिया ,राजाराम डिश टीवी गोलू , सत्येंद्र चंद्रवंशी ,पंकज कुमार ,डीसी इत्यादि लोग मौजूद थे