—अनिल बेदाग—
मुंबई : मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की एक छोटे शहर की लड़की रीतिका छिब्बर अपने स्कूली दिनों से ही मॉडल और अभिनेत्री बनने का सपना देखती थी, जो आखिरकार मुंबई आकर पूरा हो गया। रितिका कहती हैं कि मुंबई में दिए गए ऑडिशन का दौर बहुत संघर्ष से भरा था क्योंकि उनकी कोई फिल्मी पृष्ठभूमि नहीं थी। उनका पहला म्यूज़िक वीडियो ‘मन मेरा’ था जो हिट रहा। ‘मन मेरा’ के सफल हिट के बाद उन्हें सिप्पी गिल के गाने ‘प्यार नहीं गड्डा’ में भी देखा गया। इस दौरान वह काफी हिट रहीं। 2019 की शुरुआत में रिलीज़ हुई ‘अम्माई नचिन्डी’ नाम की तेलुगु फिल्म से उन्होंने अपनी सिनेमाई शुरुआत की। रीतिका ने बैक टू बैक 2 म्यूजिक वीडियो में काम किया, जिसे टी सीरीज़ ने प्रस्तुत किया था। ‘जय जयकर’ को इस नवरात्रि के मौसम में लॉन्च किया गया। रितिका कहती हैं कि अभी कई म्यूज़िक वीडियोज़ पर काम चल रहा है। वह फिल्मों में भी काम करना चाहती है लेकिन ऐसी फिल्में, जो मीनिंगफुल हों।