
प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रो एनबी सिंह ने विभाग के अध्यक्ष प्रो. डी के चौहान के कमरे में पिछले तीन दिन से छिपे हुए एक 6 फिट लम्बे सांप को पकड़ कर बाहर निकला है| प्रो. एनबी सिंह ने सांप को एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है|
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रो. एनबी सिंह ने इस तरह का कारनामा किया हो| प्रोफेसर साहब को हरियाली गुरु और ग्रीन मैन के नाम से जाना जाता है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एनबी सिंह की पहचान बड़े प्रकृति प्रेमी के रूप में है। वह लगातार लोगों को प्रदूषण रोकने की नसीहत देते रहते है| सिर्फ इतना ही नहीं अब तक 50 से ज्यादा जहरीले सांप के अलावा 40 किलोग्राम और 15 फ़ीट लम्बे अजगर को भी पकड़ चुके है।
62 वर्षीय प्रो. एनबी सिंह को आधुनिक दुनिया से लगाव होने के बाद भी वह साइकिल से चलते हैं, सामान्य जीवन जीते हैं| हैरानी कि बात यह है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होते हुए भी वह अपनी सब्जी खुद उगाकर खाते है| उन्होंने ने अपने निवास पर अपना किचेन गार्डन बनाया हुआ है| इनका समाज को कुछ देने के अलावा इनकी कोई इच्छा नहीं है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal