लखनऊ: दिनांक: 14 अक्टूबर, 2019।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा दिनांक 016 अक्टूबर, 2019 को जनपद गौतमबुद्धनगर में महिला जनसुनवाई की जाएगी। यह जानकारी सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने दी है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज दिया गया है। यह सुनवाई अपराह्न 12ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में आयोजित की जायेगी।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा सम्बन्धित जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया है कि वे अपने जनपद के महिला थानाध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारियों को उल्लिखित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। साथ ही आयोग द्वारा कहा गया है कि जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक जनपद में विगत माह तक महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं की विस्तृत आख्या, कृत कार्यवाही की अद्यतन स्थिति एवं विगत जनसुनवाई में सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत प्रश्न पत्रों पर कृत कार्यवाही की आख्या अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करें।